उत्तर प्रदेश
में खुल रहे हैं 192 स्कूल, ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन
मॉडल
स्कूलों में प्रधानाचार्य के लिए आवेदन कल से
लखनऊ। राष्ट्रीय
माध्यमिक शिक्षा अभियान में खुलने वाले मॉडल स्कूलों के लिए ऑनलाइन आवेदन बुधवार
से लिए जाएंगे। ई-चालान बनवाकर आवेदन 12 मार्च तक किए जा सकेंगे। इसके लिए 45 फीसदी अंकों के
साथ स्नातकोत्तर व बीएड वाले पात्र होंगे। आवेदन के लिए 35 से 50 वर्ष की आयु
सीमा होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व
निशक्तों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में पांच वर्ष से लगातार
रहने वाले ही पात्र होंगे। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को निवास प्रमाण पत्र
प्रस्तुत करना होगा। प्रदेश में मौजूदा समय 192 मॉडल स्कूल बनाए जा रहे हैं।
प्रधानाचार्य भर्ती में केंद्र व राज्य सरकार के स्वायत्तशासी संस्थानों
में प्रधानाचार्य के पदों पर कार्यरत रहने वाले, प्रधानाध्यापक
या उप प्रधानाचार्य के पद पर लगातार पांच वर्षों तक काम करने वाले या पोस्ट
ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के रूप में दो साल तक काम करने वालों को प्राथमिकता
मिलेगी। कंप्यूटर की जानकारी होने पर वरीयता मिलेगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए यूपी
डेस्को से करार होगा। पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी शाखा से ई-चालान बनवाया जा
सकेगा। डेबिट व क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से चालान शुल्क जमा किए जा
सकेंगे। सामान्य व पिछड़ा वर्ग को 500 व अनुसूचित जाति, जनजाति
को 200
रुपये शुल्क देना होगा। निशक्तों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। अभ्यर्थी
नियुक्ति के लिए पांच स्थानों का विकल्प दे सकेंगे। चयन प्रक्रिया साक्षात्कार से
होगी। चयनितों के जॉइनिंग से पहले उसके चरित्र का पुलिस से सत्यापन कराया जाएगा।
साभार अमरउजाला