बच्चों के हालात पर कल से छह चीफ जस्टिस करेंगे समीक्षा
छह राज्यों के मुख्य न्यायाधीश सात व आठ फरवरी को
राजधानी में बच्चों के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
ये लोग सुप्रीम कोर्ट में बच्चों के अधिकार व उनकी स्थिति पर बनी कमेटी को
अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। प्रदेश सरकार मुख्य न्यायाधीशों के सम्मान में
सात फरवरी को रात्रि भोज देगी।
इस बैठक में
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर
के मुख्य न्यायाधीश हिस्सा लेंगे। न्यायाधीश अपने-अपने प्रदेशों में बच्चों
की स्थिति की समीक्षा करेंगे। बैठक का समन्वय जुडिशियल ट्रेनिंग एंड
रिसर्च इंस्टीट्यूट (जेटीआरआई) कर रहा है। महिला कल्याण विभाग को भी इसकी
जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में
होगी।
प्रदेश सरकार जेटीआरआई के साथ मिलकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है। यूनिसेफ भी इसमें अहम भूमिका निभा रहा है।