मदरसा शिक्षकों का मानदेय बढ़ा
प्रदेश में केंद्र सरकार की मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत चलाए जाने वाले मदरसों में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों का मानदेय बढ़ा दिया गया है। प्रदेश सरकार ने इन शिक्षकों के मानदेय में अपनी तरफ से क्रमश: एक से तीन हजार रूपए तक बढ़ाए हैं। इससे करीब सात हजार मदरसा शिक्षकों को फायदा मिलेगा।
केन्द्र सरकार द्वारा इण्टर योग्यता रखने वाले शिक्षकों को तीन हजार, स्नातक/परास्नातक के साथ बी.एड. डिग्री धारी शिक्षकों को छह हजार रूपए और परास्नातक के साथ बी.एड. शिक्षकों को केन्द्र द्वारा बारह हजार रूपए अब तक मिल रहे थे। सरकार ने इन तीनों श्रेणियों के शिक्षकों के मानदेय में अपना राज्यांश जोड़ते हुए एक से तीन हजार रूपए बढ़ा दिए हैं।
इस तरह से अब इन शिक्षकों को क्रमश: चार, आठ और पन्द्रह हजार रूपए हर महीने मिला करेगी। इस बाबत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव जुबैर अली हाशमी की तरफ से शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि इण्टर की योग्यता रखने वाले आधुनिक विषय के शिक्षकों जिन्हें केन्द्र सरकार तीन हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा था, को रखे जाने की व्यवस्था केन्द्र द्वारा समाप्त कर दी गयी है।
इसलिए अगर केन्द्र द्वारा फिर से इण्टर की योग्यता रखने वाले शिक्षक योजना के तहत रखे जाने की व्यवस्था लागू की जाती है तो फिर सरकार बजट से एक हजार प्रतिमाह का अतिरिक्त मानदेय देगी। मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत 2013-14 का बजट जारी, मिलेगा बकाया मानदेय-कम्प्यूटर लगेंगे-प्रदेश सरकार ने एक अन्य शासनादेश के जरिये प्रदेश के 84 पुराने और 189 नए मदरसों के लिए वर्ष 2013-14 के लिए 4 करोड़ 14 लाख 23 हजार रूपए का बजट जारी कर दिया है। इसमें से 605 स्नातक/परास्नातक योग्यता प्राप्त शिक्षकों का 6000 रूपए प्रति मानदेय का भुगतान 217.80 लाख रूपए की पहली किस्त से किया जाएगा। इसी तरह 135 पोस्ट ग्रेज्यूएट बी.एड.डिग्री धारकी शिक्षकों का 97.20 लाख रूपए की लागत से मानदेय दिया जाएगा।
10.50 लाख की लागत से 21 कम्प्यूटर प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी। 273 मदरसों में साइंस व मैथ किट की खरीद 20.48 लाख की लागत से और 273 मदरसों में पुस्तकालय की स्थापना पर 69.25 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे।
10.50 लाख की लागत से 21 कम्प्यूटर प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी। 273 मदरसों में साइंस व मैथ किट की खरीद 20.48 लाख की लागत से और 273 मदरसों में पुस्तकालय की स्थापना पर 69.25 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे।
साभार हिंदुस्तान