विभाग की इच्छा, बच्चों को मिले बेहतर शिक्षा
वाराणसी । 6 से 14 आयु वर्ग के एक भी बच्चे आठवीं तक की शिक्षा से वंचित न रह सके इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग एक मार्च से 31 तक स्कूल चलो अभियान चलाएगा। इसके अंतर्गत विद्यालय में पढ़ रहे बच्चे और शिक्षक गांव-गांव और घर-घर जाकर पढ़ाई से दूर बच्चों को स्कूृल जाने और अभिभावकों को उन्हें विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करेंगे। अफसरों का कहना है कि शासन की यह मंशा है कि छह से 14 आयु वर्ग के हर बच्चे को बेहतर से बेहतर शिक्षा मिल सके।
दरअसल, बेसिक स्कूलों का नया सत्र जुलाई की जगह एक अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए शासन ने इस बार सत्र शुरू होने से पहले ही स्कूल चलो अभियान को पूरा करने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने भेजे पत्र में निर्देश दिया है कि दाखिले के बाद बच्चों की सूची सात मई तक हर हाल में शासन को मुहैया करा दी जाए।
•सर्व शिक्षा अभियान के तहत घर-घर जगाएंगे शिक्षा की अलख
प्राथमिक शिक्षा मुहैया कराना शिक्षा विभाग का उद्देश्य है। अभियान में शिक्षक-बच्चों के अलावा जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। -आरसीएस यादव, बीएसए