Friday, February 27, 2015

एक अप्रैल से यूपी में शुरू होंगे मॉडल स्कूल


 राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में खुले मॉडल स्कूलों में नए सत्र 1 अप्रैल से पढ़ाई की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

इनमें सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) की शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए बोर्ड से संबद्धीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद ने इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षकों से यथाशीघ्र निर्धारित प्रारूप पर संबद्धीकरण का आवेदन उपलब्ध कराने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत 2010-11 में 148 स्कूल स्वीकृत हुए थे। इन स्कूलों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसलिए परियोजना निदेशालय चाहता है कि पहले चरण में बनने वाले स्कूलों में पढ़ाई शुरू करा दी जाए।

इनमें पढ़ाई सीबीएसई पैटर्न पर कराई जाएगी और छात्र-छात्राएं एक साथ पढ़ सकेंगे। परियोजना निदेशालय ने इन स्कूलों में फर्नीचर खरीदने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षकों को पहले ही भेज दिए हैं।

उनसे कहा गया है कि मार्च के आखिरी सप्ताह तक सभी व्यवस्थाएं इन स्कूलों में पूरी कर ली जाएं, जिससे दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जा सके।का निर्देश दिया है।


अमर उजाला, लखनऊ