एक आवास में दंपती तो दोनों को एचआरए, आदेश जारी
सरकारी सेवा में कार्यरत दंपती यदि एक ही किराये के अथवा अपने
मकान में रह रहे हैं तो दोनों को ही मकान किराया भत्ता (एचआरए) मिलेगा।
वित्त विभाग ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।
प्रदेश
में अखिल भारतीय सेवाओं में कार्यरत पति व पत्नी यदि एक ही एक ही आवास में
रह रहे हैं, दोनों को ही मकान किराया भत्ता मिलता है। मगर, प्रदेश सरकार
के कर्मी इस तरह का लाभ नहीं पा रहे थे। इसके अलावा यदि पति अथवा पत्नी में
से किसी एक को सरकारी आवास किराए पर अथवा निशुल्क दिया गया है तो दूसरे को
भी उसी आवास में साथ रहते हुए मकान किराया भत्ता नहीं मिलता है। कैबिनेट
ने पिछले दिनों इसे बदलते हुए दोनों को ही मकान किराया भत्ता देने के
प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। बुधवार को इसका आदेश जारी हो गया।