टीजीटी अंतिम चरण में कल डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे
शामिल
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन
बोर्ड की ओर से टीजीटी अंतिम चरण की परीक्षा में 156048 परीक्षार्थी
भाग लेंगे। आठ फरवरी को होने वाली परीक्षा में टीजीटी कला, कृषि, संगीत वादन, विज्ञान, वाणिज्य और संस्कृत
की परीक्षा होगी। इसमें पहली पाली में कला,
कृषि एवं संगीत वादन के
प्रश्नपत्र में कुल 77471 परीक्षार्थी 145 केंद्रों पर, जबकि दूसरी पाली में विज्ञान,
वाणिज्य,
संस्कृत की परीक्षा में 155 केंद्रों पर 78577 परीक्षार्थी
कुल मिलाकर 156048 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.
परशुराम पाल ने बताया कि प्रदेश भर में परीक्षा के लिए कुल 155 केंद्र बनाए गए हैं।
पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे और
दूसरी पाली की परीक्षा दो से चार बजे के
बीच होगी। टीजीटी परीक्षा के लिए
इलाहाबाद में सबसे अधिक 43 परीक्षा केंद्र बनाए
गए हैं।