संवरेंगे
हरहुआ, दुर्गाकुंड प्राथमिक स्कूल
वाराणसी।
बेसिक शिक्षा विभाग शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के एक-एक प्राथमिक विद्यालय में नए
सत्र से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का पाठ्यक्रम लागू करने की
तैयारी में है। इसके लिए हरहुआ ब्लाक और नगर क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों का
चयन कर लिया गया है। साथ ही बेसिक स्कूलों में अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकाें से
दोनों विद्यालयों पर तैनाती के लिए 10 जनवरी तक आवेदन भी
मांगा गया है।
बेसिक
शिक्षा विभाग ने शहरी क्षेत्र से प्राथमिक विद्यालय दुर्गाकुंड प्रथम और हरहुआ
ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हरहुआ प्रथम को मॉडल स्कूल के रूप में चयनित किया है।
इसके तहत इन दोनों विद्यालयों में सीबीएसई की तर्ज पर विद्यार्थियों को शिक्षा दी
जाएगी। इसके लिए विभ्ााग ने दोनों विद्यालयों के नाम शासन को भेज दिया है। अप्रैल
2015
से शुरू हो रहे नए सत्र से दोनों स्कूलों में एक से पांच तक की कक्षाओं में
सीबीएसई बोर्ड का पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
बेसिक
शिक्षा अधिकारी आरसीएस यादव ने बताया कि इन विद्यालयों में अध्यापन के लिए उन्हीं
शिक्षकों को तैनात किया जाएगा जो, बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर
कार्यरत हैं। इसके अलावा वहीं अध्यापक आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने स्नातक स्तर
तक अंग्रेजी विषय के साथ पढ़ाई की हो। 10 जनवरी तक आवेदन मांगे
गए हैं। 20 जनवरी
तक शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के
शिक्षक को ग्रामीण इलाके में और शहरी क्षेत्र के शिक्षक को शहरी इलाके में ही
तैनाती की सहूलियत दी जाएगी।
मॉडल
स्कूल के रूप में दोनों का हुआ चयन
सीबीएसई
के कोर्स से यहां होगी पढ़ाई
पढ़ाने
के लिए शिक्षकों से मांगे गए आवेदन
बेसिक
शिक्षा विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव