बीटीसी में विकल्प भरने का दो दिन और मौका
लखनऊ। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने बीटीसी में प्रवेश लेने के लिए विकल्प भरने का दो दिन और मौका दे दिया है। मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र-छात्राएं अब 19 फरवरी तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर जाकर मनचाहे 10 जिलों का विकल्प दे सकते हैं। पहले यह मौका सोमवार तक के लिए दिया गया था।
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। इसलिए बीटीसी करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इस बार बीटीसी के लिए दो लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। इसके आधार पर एससीईआरटी ने 39,657 छात्र-छात्राओं की पहली मेरिट सूची जारी की है। मेरिट जारी होने के बाद छात्रों को डायटों पर जाकर विशेष कोड प्राप्त करते हुए विकल्प भरने थे, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते विशेष कोड दो दिन बाद मिला। एससीईआरटी ने इसके आधार पर विकल्प भरने की समय सीमा दो दिन और बढ़ा दी है।
साभार • अमर उजाला ब्यूरो