Wednesday, January 29, 2014

कर्मचारी लंबे अरसे से कर थे एचआरए बढ़ाने की मांग

लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के कर्मचारी काफी समय से मकान किराया भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे। वित्त विभाग ने इसके लिए मकान किराया भत्ते की अनुमन्यता श्रेणी में जिलों की श्रेणी अपग्रेड करने का रास्ता निकाला।
झांसी को बी-2 श्रेणी में शामिल करने से वहां पूरे जिले में कार्यरत कर्मचारियों का भत्ता बढ़ जाएगा। सभी कर्मचारी अब बी-2 श्रेणी का एचआरए पाएंगे। इसके अलावा भत्ते के अवर्गीकृत दायरे में आने वाले 15 जिला मुख्यालय के कर्मचारियों को ‘सी’ श्रेणी में वर्गीकृत करने से इन कर्मचारियों का भत्ता बढ़ने का रास्ता बन गया। इन जिला मुख्यालयों के आठ किमी के दायरे में स्थित कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को अब सी श्रेणी का भत्ता मिलेगा।
अवर्गीकृत से ‘सी’ श्रेणी में शामिल हुए जिले
चंदौली, कानपुर देहात, बागपत, कौशांबी, महराजगंज, अमेठी, कुशीनगर, सोनभद्र, संतकबीरनगर, चित्रकूट, सिद्धार्थनगर, हमीरपुर, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर व भदोही।
साभार अमरउजाला