स्टूडेंट्स
को लानी होंगी घर से कॉपियां : बीएसए
लखनऊ
(ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों की छमाही परीक्षाओं परीक्षा का खर्च स्टूडेंट्स ही
उठाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने साफ कहा कि बजट के अभाव में विद्यार्थियों को
उत्तर पुस्तिकाएं अपने घर से ही लानी होंगी। छमाही परीक्षाओं का कार्यक्रम सोमवार
को जारी कर दिया जाएगा। परीक्षाएं 25 दिसंबर से पहले पूरी
हो जाएंगी।
वर्ष
2010 से
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद कक्षा एक से आठ तक की कक्षाओं में किसी
प्रकार का शुल्क लेने की मनाही है। अभियान के तहत परीक्षा का बजट जारी नहीं किया
जाता है। अधिनियम लागू होने के बाद परीक्षाओं के बजट की व्यवस्था की जिम्मेदारी
राज्य सरकारों के जिम्मे आ गई। राज्य सरकार की ओर से बजट जारी नहीं होने पर
परीक्षा आयोजन पर ही संकट नजर आने लगा। ऐसे में नया तरीका निकाला गया कि बच्चे
कॉपियां घर से लाएंगे और सवाल ब्लैक बोर्ड पर लिखे जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारी एस एन चौरसिया ने कहा कि परीक्षा के लिए बजट नहीं आया है इसलिए ब्लैक
बोर्ड पर प्रश्नपत्र लिखा जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था विद्यार्थियों को
खुद करनी होगी।
•छमाही
परीक्षाओं का कार्यक्रम सोमवार को होगा जारी