प्रदेश सरकार
ने 2014
में अवकाश
घोषित करने संबंधी आदेश जारी किया : 30 सार्वजनिक व 17
निर्बन्धित
अवकाश घोषित
·
साल
से ज्यादा छुट्टियां मिलेंगी बल्कि नए वर्ष में लगातार 4 - 5 दिन का अवकाश भी
·
अगले
वर्ष पांच सार्वजनिक अवकाश ही शनिवार व रविवार को पड़ रहे
·
प्रदेश
सरकार ने 2014
में अवकाश घोषित
करने संबंधी आदेश कर दिया
·
कुल 30 सार्वजनिक व 17 निर्बन्धित अवकाश घोषित किए गए
·
नए
वर्ष में लगातार चार-पांच दिन का अवकाश मिलने का संयोग भी बन रहा
2014 : बल्ले-बल्ले : अबकी नहीं मरेंगी छुट्टियां
छुट्टियों
के मामले में नया साल 2014 सचिवालय व
राज्यकर्मियों के लिए गुजरते साल से कुछ बेहतर रहेगा। उन्हें न केवल इस साल से
ज्यादा छुट्टियां मिलेंगी बल्कि नए वर्ष में लगातार चार-पांच दिन का अवकाश भी
मिलेगा। अगले वर्ष पांच सार्वजनिक अवकाश ही शनिवार व रविवार को पड़ रहे हैं जबकि
इस साल नौ छुट्टियां, अवकाश वाले
दिनों में पड़ी हैं। प्रदेश सरकार ने अगले वर्ष 2014 में त्योहार, राष्ट्रीय पर्व, महापुरुषों के जन्म दिन आदि पर सार्वजनिक
व निर्बन्धित अवकाश घोषित करने संबंधी आदेश मंगलवार को कर दिया है।
मुख्य सचिव
जावेद उस्मानी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कुल 30 सार्वजनिक (निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेंट
एक्ट के तहत कुल 24) व 17 निर्बन्धित अवकाश घोषित किए गए हैं।
सचिवालय, विभागाध्यक्ष
व अन्य ऐसे कार्यालय जहां पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू हैं वहां के कर्मियों को
नए वर्ष में 30 में से 25 छुट्टियां ही मिल सकेंगी, क्योंकि शेष पांच सार्वजनिक अवकाश शनिवार
व रविवार को पड़ रहे हैं। 25 अक्टूबर
शनिवार को जहां भैयादूज है वहीं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 16 मार्च
होलिका दहन, 13 अप्रैल
महावीर जयंती व 10 अगस्त
रक्षाबंधन रविवार को पड़ रहे हैं। विदित हो कि पांच दिवसीय कार्यालय में शनिवार व
रविवार को अवकाश रहता है।
लगातार
चार-पांच दिन का भी मिलेगा अवकाश
नए वर्ष में
लगातार चार-पांच दिन का अवकाश मिलने का संयोग भी बन रहा है। दो अक्टूबर गांधी
जयंती व महानवमी का अवकाश गुरुवार को पड़ रहा है। शुक्रवार तीन अक्टूबर को
विजयदशमी का अवकाश रहेगा। चार-पांच अक्टूबर शनिवार-रविवार की बंदी के बाद सोमवार
छह अक्टूबर को बकरीद का अवकाश रहने पर लगातार पांच दिन की छुट्टी का मजा लिया जा
सकेगा। इसी तरह चार दिन की छुट्टी का मौका भी अगले साल आएगा। शुक्रवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के बाद 16-17 अगस्त को शनिवार-रविवार की छुट्टी रहेगी।
18 अगस्त को
जन्माष्टमी का अवकाश रहने के कारण लगातार चार दिन की छुट्टी मिलेगी। ऐसे ही
गुरुवार 23 अक्टूबर को
दीपावली के अवकाश के बाद शुक्रवार को गोवर्धन पूजा और फिर शनिवार-रविवार का अवकाश
मिल जाएगा।