Tuesday, July 9, 2019

लखनऊ : शिक्षक स्कूल में सोशल मीडिया पर सक्रिय मिले तो कार्रवाई


बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने शिक्षकों को चेताया है कि यदि स्कूल के समय में वे सोशल मीडिया पर सक्रिय पाये गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि अध्यापक बेहद जरूरी होने पर ही स्कूल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें। बताया कि स्कूलों के परिसरों में किचन गार्डेन विकसित किये जाएंगे। गार्डेन में उगायी जाने वाली सब्जियों का इस्तेमाल मिड-डे मील में किया जाएगा।