Sunday, July 14, 2019

शिक्षा विभाग की जांच में सामने आई गड़बड़ी, फर्जी अंकपत्र से नौकरी करने वाले 17 शिक्षक होंगे बर्खास्त


फर्जी अंकपत्र लगाकर नौकरी हासिल करने वाले 17 शिक्षकों को बर्खास्त किया जाएगा। लखनऊ मंडल के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में वर्ष 2012 की भर्ती प्रक्रिया में इनकी नियुक्ति हुई थी। 
शिक्षा विभाग की जांच में फर्जी पाए गए सभी अंकपत्र लखनऊ विश्वविद्यालय के थे। शिक्षा विभाग ने इन्हें जांच के लिए भेजा था। लंबे समय तक जांच प्रक्रिया लंबित रही। लगातार पत्राचार के बाद अब जांच में सामने आया है कि किसी ने स्नातक की मार्क्सशीट में हेराफेरी कर नंबर बढ़ा लिए तो किसी ने पूरी की पूरी फर्जी मार्क्सशीट ही बनवाकर नौकरी के आवेदन में लगा दी।

कुछ शिक्षकों ने तो स्नातक, स्नातकोत्तर व बीएड तीनों के फर्जी अंकपत्र  लगाए थे। चूंकि, मेरिट से तैयार गुणांक के आधार पर भर्ती होनी थी, इसलिए खूब फर्जी अंकपत्र तैयार किए गए। संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि सभी 17 शिक्षकों को बर्खास्त करने के लिए विभाग में नियुक्ति प्राधिकारी को पत्र भेजा जा रहा है। जांच चलने के कारण इनका वेतन पहले से ही रोक दिया गया था। दोषियों के खिलाफ एफआईआर भी कराई जाएगी। 

इन विद्यालयों में है तैनाती

जीजीआईसी गंज मुरादाबाद, उन्नाव, राजकीय हाईस्कूल कट कुसमा, नकहा लखीमपुर खीरी, रा. हाईस्कूल मझिला टोडरपुर हरदोई, रा. हाईस्कूल कुकरा बांकेगंज, लखीमपुर, रा. हाईस्कूल गूम फूल बहेड़ लखीमपुर खीरी, जीआईसी छतोह, रायबरेली, जीआईसी निघासन, लखीमपुर खीरी, रा. हाईस्कूल, इमिलिया सुल्तानपुर सीतापुर, रा. हाईस्कूल बदफर बेहटा, सीतापुर, रा. हाईस्कूल लखनू ईशानगर, लखीमपुर खीरी, रा. इंटर कॉलेज छतोह, रायबरेली, रा.बालिका उच्चतर मा. विद्यालय नौरंगवाफाम निघासन, लखीमपुर खीरी, रा. बालिका इंटर कॉलेज अजीतपुर, रायबरेली, रा. हाईस्कूल कुसार पहला, सीतापुर, रा. हाईस्कूल छेदपतिहा, निघासन, लखीमपुर, रा. हाईस्कूल ईशानगर, रायबरेली, रा. हाईस्कूल कुदौरा रामपुर मथुरा, सीतापुर।

45 में से 29 शिक्षकों के अंकपत्र फर्जी

वर्ष 2012 में लखनऊ मंडल के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 219 शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी हुई थी। इनमें 45 पदों पर अभ्यर्थियों ने ज्वाइन किया था। मामला अदालत में जाने के कारण बाकी पदों पर भर्ती नहीं हुई थी। बाद में शिक्षा विभाग ने सभी 45 शिक्षकों की जांच शुरू कराई तो 12 के अंकपत्र गड़बड़ पाए गए, जिन्हें बर्खास्त किया जा चुका है। अब 17 शिक्षकों के अंकपत्र फर्जी निकले हैं। बाकी 16 के अंकपत्रों की भी जांच चल रही है।