Saturday, June 29, 2019

लखनऊ : पूर्व डायट प्राचार्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा


कुशीनगर में विशिष्ट बीटीसी 2010 के तहत शिक्षकों की भर्ती में घपला करने वाली डायट की पूर्व प्राचार्य मीरा त्रिपाठी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा चलाया जाएगा। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने बताया कि सेवानिवृत्त हो चुकी डायट की पूर्व प्राचार्य ने कार्रवाई से बचने के लिए दस्तावेजों में हेराफेरी की और तत्कालीन अपर जिलाधिकारी, कुशीनगर एके द्विवेदी के फर्जी हस्ताक्षर कर पत्र शासन को भेजा। इन्होंने भर्ती परीक्षा में ही सिर्फ धोखाधड़ी नहीं की बल्कि बीटीसी वर्ष 2004, वर्ष 2007 व वर्ष 2008 के प्रशिक्षुओं के अंक पत्र सत्यापन में भी खेल किया। अपराध अनुसंधान विभाग की अपराध शाखा ने जांच में फर्जीवाड़े को सही पाया। इसके बाद हजरतगंज कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। राज्य सरकार द्वारा अभियोजन की स्वीकृति मिलने के बाद अब इन पर शिकंजा और कसा जाएगा। विशिष्ट बीटीसी के तहत शिक्षकों की भर्ती में इन्होंने स्वीकृत पद से अधिक अभ्यर्थियों को भर्ती कर लिया था।