Saturday, June 29, 2019

गोंडा : फर्जी टीईटी प्रमाणपत्र लगाने वाले तीन शिक्षक बर्खास्त कर दिए गए


बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर तैनात तीन शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने बताया कि गोरखपुर की तहसील चौरी चौरा के ग्राम विशुनपुर मटियारा निवासी निदरेष कुमार यादव का चयन जिला चयन समिति के अनुमोदन के उपरांत वर्ष 2015 में हुआ था। इनकी तैनाती शिक्षा क्षेत्र बेलसर के उच्च प्राथमिक विद्यालय बच्ची माझा में हुई थी। सत्यापन में इनका टीईटी प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया। वहीं, के थाना खोराबार के ग्राम जंगल सिकरी निवासी आलोक कुमार यादव के टीईटी अभिलेख फर्जी पाए गए। इनके टीईटी अंकपत्र पर जो अनुक्रमांक दर्शाया गया है, सत्यापन में उस पर कैलाश यादव का विवरण दर्ज पाया गया। इसी तरह रानीडीहा निवासी राम यादव का भी प्रमाणपत्र भी फर्जी निकला। बीएसए ने बताया कि तीनों को बर्खास्त कर खंड शिक्षा अधिकारियों को रिपोर्ट दर्ज कराने व आहरित किए गए वेतन की वसूली के आदेश दिए गए हैं।