उत्तर प्रदेश में
प्रशासनिक से लेकर शिक्षा विभाग तक के अफसरों का स्थानांतरण जारी है। शासन ने
सोमवार को आगरा, अमेठी, बलरामपुर व बरेली समेत 26
बीएसए कैडर के अफसरों के ट्रांसफर कर दिए।
उत्तर प्रदेश शैक्षिक सेवा समूह
(सामान्य शिक्षा संवर्ग) में किए गए इस तबादलों के शासनादेश को राज्यपाल की मंजूरी
के बाद जारी कर दिया गया। लखनऊ के जुबली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र
कुमार को मुरादाबाद का बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। वहीं, मुरादाबाद
के बीएसए संजय सिंह को डायट मिर्जापुर में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनाती दी गई
है।
आगरा की बीएसए अर्चना गुप्ता को डायट आगरा का ही वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया गया है। बरेली के बीएसए चन्दना राम इकबाल यादव को गोरखपुर डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। अमेठी के बीएसए राजकुमार पंडित को रायबरेली डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया गया है। वहीं, बलरामपुर के बीएसए रमेश यादव को सोनभद्र डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। ट्रांसफर हुए बीएसए की लिस्ट इस प्रकार है-
आगरा की बीएसए अर्चना गुप्ता को डायट आगरा का ही वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया गया है। बरेली के बीएसए चन्दना राम इकबाल यादव को गोरखपुर डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। अमेठी के बीएसए राजकुमार पंडित को रायबरेली डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया गया है। वहीं, बलरामपुर के बीएसए रमेश यादव को सोनभद्र डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। ट्रांसफर हुए बीएसए की लिस्ट इस प्रकार है-