नैशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले नई दिल्ली के
रामलीला मैदान में 30 अप्रैल को युवा क्रांति महारैली आयोजित की गई। बुधवार को रैली से लखनऊ
लौटने पर कार्यकताओं ने अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ‘‘बन्धु’’ का चारबाग रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया।
एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के सामने विजय कुमार बंधु ने घोषणा की कि अगर सरकार शीतकालीन सत्र से पहले पुरानी पेंशन व्यवस्था की घोषणा नहीं करती है तो वह शीतकालीन सत्र में संसद भवन का घेराव करेंगे। विजय बंधु ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना लागू होने से प्रदेश के 13 लाख और देश के 48 लाख लोग लाभार्थी होंगे।
फिलवक्त पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। शीतकालीन सत्र के आन्दोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए जो टीम तैयार की गई है उसमें प्रदेश महामंत्री डॉ.नीरजपति त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री डॉ.रमेश चन्द्र त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य सहित अन्य शामिल हैं।
एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के सामने विजय कुमार बंधु ने घोषणा की कि अगर सरकार शीतकालीन सत्र से पहले पुरानी पेंशन व्यवस्था की घोषणा नहीं करती है तो वह शीतकालीन सत्र में संसद भवन का घेराव करेंगे। विजय बंधु ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना लागू होने से प्रदेश के 13 लाख और देश के 48 लाख लोग लाभार्थी होंगे।
फिलवक्त पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। शीतकालीन सत्र के आन्दोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए जो टीम तैयार की गई है उसमें प्रदेश महामंत्री डॉ.नीरजपति त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री डॉ.रमेश चन्द्र त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य सहित अन्य शामिल हैं।