Wednesday, May 23, 2018

अब जिला स्तर पर होगा पाठ्य पुस्तकों का भुगतान


बेसिक शिक्षा के विद्यार्थियों को निशुल्क वितरित पाठ्य पुस्तकों का भुगतान अब जिला स्तर पर होगा। योगी कैबिनेट ने पाठ्य पुस्तक प्रकाशन के ठेकेदारों को 25 लाख रुपये के बिल पर 75 प्रतिशत भुगतान करने की मंजूरी दी है। बेसिक स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण होता है।

विभाग ने 1 फरवरी 2018 को निर्धारित नीति के तहत शत प्रतिशत आपूर्ति होने पर प्रथम किस्त के रूप में 75 प्रतिशत भुगतान एक महीने में करने का निर्णय किया था। विलंब से आपूर्ति की स्थिति में नियमानुसार कटौती कर भुगतान किया जाना था। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में पिछले आदेश में संशोधन कर शैक्षिक सत्र 2018-19 में किताबों के प्रकाशन व वितरण के सापेक्ष जिला स्तर पर 25 लाख रुपये के बिल पर 75 प्रतिशत (18.75 लाख रुपये) का भुगतान रनिंग पेमेंट के आधार पर करने की मंजूरी दी गई है।