Monday, January 1, 2018

शिक्षक पर हो रहे प्रयोगशालाओं की कड़ी में लखीमपुर खीरी में चालू हुआ एक और प्रयोग इलाज़ कारगर होगा या नही लेकिन शिक्षको को आदेश तो स्वीकार करना ही होगा।

लखीमपुरखीरी जिला प्रशासन की नई पहल के अन्र्तगत बेसिक शिक्षा के शिक्षकों हेतु सीएल लेना हुआ आसान

डीएम ने लांच किया साफ्टवेयर


जिला प्रशासन की अनूठी और नयी पहल के अन्र्तगत बेसिक शिक्षा के शिक्षकों हेतु आकस्मिक अवकाश के लिए साफ्टवेयर तैयार कराया। जिससे शिक्षकों को सुविधा हो। सोमवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक डा0 एस0चन्नप्पा और मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल की उपस्थित में साफ्टवेयर को लांच किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने उपस्थित समस्त अधिकारियों और अध्यापकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होनें कहा कि विद्यालयों में निरीक्षण के समय कभी कभी यह पाया जाता है कि किसी कारणवश अध्यापक अपने आकस्मिक अवकाश का प्रार्थना पत्र विद्यालय में समय से नही पहुंचा पाते है चाहे वह अस्वस्थ्य होने के कारण या अन्य किसी कारण से इसके दृष्टिगत डिजिटल इण्डिया के अन्र्तगत विभागों और कार्यालयों को पेपर लेस की योजना क्रियान्वित है, इसके अन्र्तगत अध्यापकों की सुविधा की दृष्टि से और विभाग में एक नयी पहल की शुरूआत करते हुए आनलाइन सीएल की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अन्र्तगत अध्यापक अचानक आवश्यकता पड़ जाने पर कही से भी एक मैसेज के द्वारा अपना आकस्मिक अवकाश ले सकता है और तुरन्त ही विभाग को लिए गये अवकाश की जानकारी भी हो जायेगी।

उन्होनें इस हेतु मुख्य विकास अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की इस अनूठी पहल को नव वर्ष के उपलक्ष्य में लांच कराने के लिए उनकी सराहना की और उन्होनें कहा कि प्रयास करके अन्य अवकाशों को भी प्रकार आनलाइन से लैस किया जाये। उन्होनें कहा कि इस अनूठी पहल का जनपद के अन्य कार्यलयों में भी लागू करने पर चर्चा की जायेगी।
   
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल ने कहा कि इस साफ्टवेयर के अंतर्गत अध्यापकों को उपलब्ध कराये नम्बर पर अवकाश हेतु एक मैसेज भेजना होगा। जिसके उपरांत अध्यापकों के मोबाइल में एक रिटर्न मैसेज प्राप्त होगा जिसमें इस अवकाश की स्वीकृति के साथ साथ कितने आकस्मिक अवकाश शेष है की भी जानकारी होगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह ने कहा कि अध्यापकों को जिस दिनांक को अवकाश लेना है कि उस दिनांक को रात 12 बजे से लेकर प्रातः 10 बजे के बीच 9220592205 पर अपने रजिस्टर्ड दो मोबाइल नम्बरों में से किसी एक के द्वारा मैसेज बाक्स  1CLASS  लिखकर सेंड करना होगा। कुछ ही समय में उन्हें एक रिटर्न मैसेज प्राप्त हो जायेगा। जिसमें अध्यापक के नाम के साथ अवकाश मंजूर और शेष अवकाश की संख्या अंकित होगी। दस बजे के उपरांत यदि अध्यापक मैसेज करते है तो मैसेज सेंड तो हो जायेगा परन्तु पोर्टल पर दर्ज नही होगा और रिटर्न मैसेज प्राप्त होगा कि आपका अवकाश दर्ज नही हुआ। इसी प्रकार साफ्टवेयर की बारीकियांे और अध्यापकों के लिए आवश्यक दिशा निर्देशों साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।