Wednesday, June 14, 2017

डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से कीजिए

डिप्लोमा इन एलेमेंटरी एजुकेशन (पूर्व में बीटीसी) प्रशिक्षण 2016 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन upbasiceduboard.gov.in पर बुधवार दोपहर से शुरू होंगे। प्रदेश के 63 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10500 और 1422 निजी कॉलेजों की 71100 कुल 81600 सीटों पर दाखिले के लिए तीन जुलाई की शाम छह बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण कराए जा सकेंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि आवेदन शुल्क 15 जून से 5 जुलाई तक जमा किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर उसका प्रिंट प्राप्त करने की अंतिम तिथि सात जुलाई शाम 6 बजे तक है।

ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के लिए 10 से 13 जुलाई की शाम 6 बजे तक अवसर दिया जाएगा। 18 से 35 आयु सीमा वाले ही भर सकेंगे फार्म एक जुलाई 2016 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 35 वर्ष पूरे करने वाले अभ्यर्थी ही डीएलएड के लिए आवेदन कर सकते हैं।