240 शिक्षामित्रों की फाइल गायब
जागरण संवाददाता, वाराणसी : बेसिक शिक्षा
अधिकारी कार्यालय से करीब 240 शिक्षामित्रों की फाइल
गायब हो गई है। सभी शिक्षामित्र 2001 बैच के बताए जा रहे हैं।
इसे लेकर बीएसए दफ्तर में खलबली मची है। वहीं फाइलों के अभाव में शिक्षामित्रों का
वेतन रूक गया है। इसे लेकर शिक्षामित्रों में रोष है।
इस संबंध में शिक्षामित्रों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक पत्रक भी सौंपा
है। उन्होंने इसकी प्रतिलिपि सूबे के बेसिक शिक्षामंत्री, जिलाधिकारी, मंडलीय
सहायक शिक्षा निदेशक को भी भेजी है। इसमें कहा गया है कि 2001 बैच
के शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन किया जा चुका है। समायोजन होने
के बावजूद कई शिक्षामित्रों को दिसंबर 2014 से वेतन नहीं मिल रहा है।
विभाग से संपर्क करने पर बताया गया कि फाइल गायब हो गई है। इसकी तलाश जारी है।
फाइल मिलने के बाद ही वेतन नियमित हो सकेगा।
परिषदीय विद्यालय में समायोजित सहायक अध्यापकों का कहना है कि प्रमाणपत्रों
का सत्यापन कराने के बाद समायोजित किया गया था। अब वेतन देने के समय फाइल गायब
होने की बात सामने आ रही है। पत्रक सौंपने वालों में श्वेता राय, माधुरी
देवी, चंद्रकला देवी, रमेश
सिंह, संतोष कुमार सिंह, राजबली
राय सहित अन्य लोग शामिल हैं।
फाइलों की तालाश जारी-बीएसए
बेसिक शिक्षा अधिकारी रामचंद्र सिंह यादव ने स्वीकार किया कि कुछ समायोजित
शिक्षामित्रों की फाइल नहीं मिल रही है। कहा कि शिक्षामित्र पद पर इनकी नियुक्ति
काफी पहले हुई थी। उस समय के स्टाफ बदल गए हैं। फिर भी फाइलों को खोजने के लिए
कर्मचारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 240 शिक्षामित्रों
की फाइल नहीं गायब है।