Wednesday, April 8, 2015

29,334 शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ
सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा,
जूनियर हाईस्कूल में शिक्षकों की भर्ती से स्टे हटा


जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षक के 29,334 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षकों की भर्ती पर लगा स्टे खारिज कर दिया है। जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है, इसलिए नियुक्ति पत्र देने में अब अधिक समय नहीं लगेगा।
राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकालते हुए आवेदन मांगा था। इसके लिए जूनियर हाईस्कूल स्तर की टीईटी पास बीएड वालों को पात्र माना गया। भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए कई चरणों की काउंसलिंग कराई गई। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान ही हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश दे दिया। कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में वाद दाखिल करते हुए आपत्ति जताई थी कि जूनियर हाईस्कूल में शिक्षकों के सभी पद पदोन्नति के हैं और वहां सीधी भर्ती का कोई प्रावधान नहीं है। इस पर राज्य सरकार ने अपना पक्ष रखा कि बेसिक शिक्षा परिषद अधिनियम में संशोधन करते हुए जूनियर हाईस्कूल के कुल पदों में आधे को पदोन्नति व आधे को सीधी भर्ती से भरने का प्रावधान कर दिया गया है और पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।


समाचार साभार अमरउजाला