Wednesday, April 8, 2015

तीन सौ बालिका स्कूलों में शौचालय बनाएगा सुलभ

सामाजिक संगठन सुलभ इंटरनेशनल प्रदेश के 300 राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में शौचालय बनवाएगा। वह दस सालों तक इसका रख-रखाव भी करेगा। पहली बार किसी प्राइवेट संस्था को सरकारी संस्थानों में निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। कैबिनेट की बैठक में सुलभ इंटरनेशनल के साथ एग्रीमेंट की अनुमति दे दी गई।
वित्त व्यय समिति के अनुमोदन के अनुसार शौचालयों की लागत 19.46 लाख रुपये रखी गई है। यह राशि दो किस्तों में दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक संस्था को राशि उपलब्ध कराएंगे। शौचालय निर्माण की गुणवत्ता देखने की जिम्मेदारी संबंधित जिले के डीआईओएस की होगी। निर्माण पूरा होने पर तकनीकी व भौतिक सत्यापन लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से कराया जाएगा। इसके बाद कार्यदायी संस्था उस शौचालय को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को हैंडओवर करेगी।


समाचार साभार अमरउजाला