13 बीईओ व 82 संकुल प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस
सीतापुर: जिले के 13 विकासखंडों के 197 प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में एमडीएम न बनने पर संबंधित प्रधानाध्यापक, 13 खंड शिक्षा अधिकारियों सहित 82 संकुल प्रभारियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाईके मिश्रा ने कारण बताओ नोटिस जारी की है।
जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन बृज मोहन ¨सह ने बताया दैनिक अनुश्रवण प्रणाली के तहत फरवरी माह में जिले के 13 विकासखंडों के 197 विद्यालयों में पांच दिन से अधिक दिन एमडीएम न बनवाने की सूचना दर्ज हुई थी। जिसमें बिसवां विकासखंड के 23 विद्यालय, गोंदलामऊ के 15, कसमंडा के 38, लहरपुर के 13, मछरेहटा के 18, महोली के 7, मिश्रिख के 15, पहला के 23, परसेंडी के 17, पिसावां के 15, रामपुर के 8, सिधौली के 6 विद्यालयों में एमडीएम नहीं बना है। एमडीएम न बनवाने पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कारणबताओ नोटिस दी गई है। इसके अलावा संकुल एमडीएम न बनवाने वाले स्कूलों के संकुल प्रभारियों से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जिसमें बिसवां के 11, गोंदलामऊ के 7, कसमंडा के 10, लहरपुर के 6, मछरेहटा के 7, महोली के 3, मिश्रिख के 4, पहला के 8, परसेंडी के 5, पिसावां के 7, रामपुर मथुरा के 3, सकरन के 2, सिधौली के 3 संकुल प्रभारियों सहित खंडशिक्षा अधिकारियों से एमडीएम न बनने के कारणों का स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा नगर क्षेत्र बिसवां के 3 व मिश्रिख के दो स्कूलों में भी एमडीएम नहीं बना है।
साभार दैनिकजागरण