आजमगढ़ में आयरन की अधिक मात्रा में गोली खाने से छात्र की मौत
स्कलों में शरीर को चुस्त-दुरुस्त करने के दी जाने वाली आयरन की गोली एक छात्र के लिए जानलेवा बन गई। आजमगढ़ में एक जूनियर हाईस्कूल के छात्र ने दो दिन पहले आयरन की गोली का सेवन किया था। इसके दुष्प्रभाव के कारण आज उसकी मौत हो गई।
आजमगढ़ के थाना दिदार गंज में जूनियर हाईस्कूल, अमनावे में अमनावे गांव का कक्षा छह का छात्र आकाश की आयरन की अधिक मात्रा में गोली खाने से आज मौत हो गई। दो दिन पूर्व स्कूल में आयरन की गोली वितरण के दौरान उसने दो-तीन पत्ते की गोली यानी लगभग बीस से अधिक गोलियां खा ली थी। अभिभावक को इसकी जानकारी हुई तो वह स्थानीय डाक्टर से संपर्क करने पहुंचे। ïडाक्टर ने उनको आश्वस्त किया कि कुछ नहीं होगा। संभव है कि उल्टी करे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। आज उसकी मौत हो गई। अभिभावकों का आरोप है कि अधिक मात्रा में आयरन की गोली खाने से मौत हुई। फिलहाल छात्र की मौत की जांच शुरू हो गई है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
साभार दैनिकजागरण