मॉडल स्कूलों के लिए खरीदा जाएगा फर्नीचर
माध्यमिक स्तर पर नए सत्र से चालू होने वाले मॉडल स्कूलों के लिए अब फर्नीचर खरीदा जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
नए शैक्षिक सत्र से 196 मॉडल स्कूलों में पढ़ाई शुरू होनी है। प्रति स्कूल 12 लाख रुपए का फर्नीचर खरीदा जाएगा। इन मॉडल स्कूलों में कक्षा 6 से 9 तक का एक-एक सेक्शन खोला जाएगा। कक्षा 8 तक एक सेक्शन में 35 विद्यार्थियों के हिसाब से फर्नीचर खरीदा जाएगा तो कक्षा 9 में 40 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी। फर्नीचर खरीदने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी जिसमें डीआईओएस सदस्य सचिव होंगे। वहीं डायट के प्राचार्य और नवोदय स्कूल का एक शिक्षक समिति का सदस्य होगा।
इन स्कूलों के भवन निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है। 2010-11 में प्रदेश के 148 और 2012-13 में 48 स्कूलों की स्वीकृति केन्द्र सरकार ने दी थी जिसे नए शैक्षिक सत्र से शुरू किया जाना है। इन स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी और इनमें अंग्रेजी व विज्ञान पर खासा ध्यान दिया जाएगा।