सपा सरकार का अल्पसंख्यकों को एक और
तोहफा देने की तैयारी
अब अल्पसंख्यक शिक्षा आयोग बनेगा
लखनऊ। सपा सरकार अल्पसंख्यकों को शीघ्र
ही एक और तोहफा देने जा रही है। इस क्रम में अब प्रदेश में अल्पसंख्यक शिक्षा आयोग बनाया
जाएगा। यह आयोग अल्पसंख्यकों का सामाजिक, आर्थिक व शैक्षिक स्तर ऊंचा उठाने
के लिए काम करेगा। सरकार ने इस आयोग के गठन की
कवायद शुरू कर दी है।
अल्पसंख्यकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के
लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। सरकार की कोशिश है कि इनका शैक्षिक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास कर इन्हें समाज की मुख्य धारा से
जोड़ा जाए। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने सबसे पहले राज्य अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया। अब
सरकार अल्पसंख्यक शिक्षा आयोग बनाने
जा रही है। हालांकि इसमें अध्यक्ष के अलावा कितने सदस्य होंगे यह अभी तय नहीं है।
यह आयोग
अल्पसंख्यकों के गिरते शिक्षा के स्तर को ऊपर
उठाने के साथ ही कल्याणकारी योजनाओं का अल्पसंख्यकों को कितना लाभ मिल रहा है, इस पर भी नजर रखेगा। साथ ही यह
आयोग अल्पसंख्यकों के विभिन्न पहलुओं का
अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपेगा। इसी रिपोर्ट के आधार पर बाद में प्रदेश
सरकार काम करेगी।
साभार अमरउजाला