Friday, February 6, 2015

शिक्षा मित्रों को समायोजन का अभी करना होगा इंतजार


लखनऊ। दूसरे चरण में शिक्षक बनने के लिए शिक्षा मित्रों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। शासन में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बताया कि जिलेवार रिक्त पदों और दूसरे चरण में प्रशिक्षण पाने वाले शिक्षा मित्रों का ब्यौरा भेजने में उन्हें चार से पांच दिन का समय चाहिए। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने कहा है कि परिषद से पूरा ब्यौरा मिलने के बाद ही दूसरे चरण में शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
राज्य सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत शिक्षा मित्रों को दो वर्षीय बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने का निर्णय किया। इसके आधार पर पहले चरण में 60,000, दूसरे चरण में 64,000 और तीसरे चरण में 46,000 शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिए जाने का कार्यक्रम रखा गया। पहले चरण में प्रशिक्षण पाने के बाद 58,826 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जा चुका है। दूसरे चरण में 64,000 के स्थान पर 91,200 शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें से 69,739 पास हुए हैं और 19,766 का परिणाम अपूर्ण रहा। इसके अलावा 913 फेल, 26 नकल करते हुए पकड़े गए और 756 के फार्म निरस्त किए गए।
इसके आधार पर सचिव परिषद संजय सिन्हा ने दूसरे चरण के शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने का कार्यक्रम शासन को भेजा था। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक में परिषद सचिव को निर्देश दिया कि दूसरे चरण में किस जिले में कितने शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया और कितने पास हुए तथा सहायक अध्यापक के कहां कितने पद रिक्त हैं। पहले इसे उपलब्ध करा दिया जाए इसके आधार पर समायोजन संबंधी कार्यक्रम का शासनादेश जारी किया जाएगा।

समाचार साभार अमरउजाला