डायट प्रवक्ता भर्ती परीक्षा का प्रारूप घोषित
यूपीपीएससी ने डायट प्रवक्ता भर्ती परीक्षा का प्रारूप जारी कर
दिया है। इसमें सफलता के लिए विषय के अलावा भाषा पर भी पकड़ रखनी होगी।
इसके अलावा पेपर में सामान्य जानकारी और बुद्धि परीक्षण से भी प्रश्न
होंगे।
आयोग की ओर से राज्य शैक्षिक
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में 24 विषयों के लिए पहली बार प्रवक्ता
भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा 15 मार्च को सुबह 9.30 बजे से
इलाहाबाद, लखनऊ और आगरा के विभिन्न केंद्रों पर होगी। आयोग की ओर से जारी
परीक्षा प्रारूप के अनुसार दो घंटे का एक पेपर होगा। इसमें वस्तुनिष्ठ
आधारित 150 सवाल होंगे। सभी के लिए एक-एक अंक निर्धारित किए गए हैं। पेपर
में दो खंड होंगे। पहले खंड में 15-15 प्रश्न यानी कुल 30 सवाल सामान्य
जानकारी और बुद्धि परीक्षण के होंगे। 20-20 सवाल हिंदी और अंग्रेजी के
होंगे।
वस्तुनिष्ठ आधारित दो खंड में पूछे जाएंगे कुल 150 सवाल