Monday, February 2, 2015

हम सभी शिक्षकों के कुछ प्रमुख मुद्दे है पुरानी पेंशन 

हम सभी शिक्षकों के कुछ प्रमुख मुद्दे है पुरानी पेंशन , 17140 और जिन जिलो मे प्रमोशन की प्रक्रिया 
नहीं शुरू है या प्रमोशन ज्यादा पद रिक्त है लेकिन कम हो रहा है आदि मुख्य मुद्दे है ।इन समस्याओं को शिक्षा विभाग के अधिकारियो से लेकर नेताओ और ब्लाक संगठन से लेकर प्रदेश संगठन को अध्यक्ष तक को मालूम है ।प्रा.शि.संघ के ज्यादातर पदाधिकारीयो को पुरानी पेंशन ,17140 और प्रमोशन मिल रहा है या मिल चूका है ।हम मानते है ये सब कार्य उनके संघर्ष का परिणाम है लेकिन अब वे शान्त और नये शिक्षकों का सहयोग नही कर रहे है ।
आज हर ब्लॉक मे शोषण हो रहा है एक ब्लॉक मे बीईओ को छोड़ चार और अधिकारी पैदा हो गये है बीआरसी , एनपीआरसी , बिलबाबू और साहब का ड्राइवर ये चारो शिक्षक है लेकिन शिक्षको का सहयोग कम हर बात पर कार्यवाहि की धमकी की बात फिर लेन-देन ( रुपये ) से शान्त हो जाना ।
आज के परिवेश मे शिक्षक ही शिक्षक का शोषण कर रहा है , यह बात सब को मालूम है और संगठन उन लोगों को पनाह देने की पूरी जिम्मेदारी ले रहा है ।
दीपक मिश्र