Friday, February 7, 2014

सर्व शिक्षा के प्रस्ताव का खाका तैयार
लखनऊ(ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान पर वित्तीय वर्ष 2014-15 में 1000 करोड़ से अधिक खर्च किए जाने का खाका खींच गया है। इस बार के प्रस्ताव की खास बात यह होगी कि न तो नए स्कूल खोलने का प्रावधान होगा और न ही नए शिक्षकों की भर्ती का पैसा मांगा जाएगा। प्रस्ताव में सबसे अधिक जोर शिक्षण कार्य की गुणवत्ता के लिए प्रशिक्षण पर जोर दिया गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 21 फरवरी को होने वाली सर्व शिक्षा अभियान परियोजना परिषद कार्यकारिणी की बैठक के बाद इसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय भेजा जाएगा।