Saturday, February 8, 2014

यूपी में खुलेंगे 26 आदर्श विद्यालय
पीपीपी मॉडल के तहत स्वीकृत हुए हैं कुल 150 स्कूल
नई दिल्ली। मानव संसाधन मंत्रालय ने निजी संचालकों की मदद से पीपीपी आधार पर उत्तर प्रदेश में 26 आदर्श विद्यालय खोलने की अनुमति प्रदान की है। इनमें से पांच विद्यालय नोएडा व गाजियाबाद जिले में खोले जाएंगे। योजना के तहत स्वीकृत 150 विद्यालयों में से 70 अकेले महाराष्ट्र के लिए स्वीकृत किए गये हैं। इंटरमीडिएट तक की शिक्षा प्रदान करने वाले इन विद्यालयों का मानक सेंट्रल स्कूल के स्तर का होगा।
देश के हर विकास खंड में एक आदर्श विद्यालय खोलने की योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना में जहां शैक्षणिक रूप से पिछड़े राज्यों में राज्य सरकारों की मदद से पहले ही एक-एक स्कूल की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है वहीं सामान्य विकास खंडों में पीपीपी मॉडल के तहत विद्यालय खोलने की योजना चल रही है। पहले पायलट प्रोजेक्ट में 41 ब्लाकों को चुना गया था। अब 150 नये ब्लाकों में यह योजना लागू की जा रही है।
मंत्रालय द्वारा चयनित ब्लाकों की सूची जारी कर दी गई है। इसमें यूपी के जिन ब्लाकों को मॉडल स्कूल के लिए चुना गया है उनमें औरैया, धामपुर, भरथना, अमौली, खजुआ, दादरी, विसरख, भोजपुर, लोनी, सिम्भावली, कानपुर देहात में अकबरपुर, अमरौढ़ा, सरसौल, लखीमपुर, ललितपुर, मैनपुरी, दौराला, मवाना, मेरठ, कुंदरकी, खतौली, शामली, थानाभवन, लालगंज (रायबरेली) तथा देवबंद ब्लाक को शामिल किया गया है।
दिल्ली में चार स्थानों पर भी पीपीपी आधार पर आदर्श विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है। हरियाणा में कुल दस विकास खंडों में इस योजना की स्वीकृति मिली है। उत्तराखंड में सिर्फ एक विद्यालय रुद्रपुर में खोला जाएगा। इस योजना के तहत पंजाब में चार आदर्श विद्यालय खोलने की स्वीकृति दी गई है। यह विद्यालय पंजाब के वेरका, कोटकपुरा, मलोट, मालेरकोटला ब्लाक में खोले जाएंगे।