Wednesday, December 18, 2013


सुविधा से वंचित हो सकते हैं विकलांग छात्र
वाराणसी(एसएनबी)। विद्यालयों की लापरवाही से विकलांग छात्र सरकारी सुविधाओं से वंचित हो सकते हैं। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के आंकड़ों पर नजर डालें तो अधिकांश विद्यालय डेटा कल्चर फार्मो में विकलांग छात्रों की जानकारी नहीं भर रहे हैं। जबकि पिछले वर्ष जनपद में पूर्ण व आंशिक दृष्टि बाधित, मूक बधिर, वाणीदोष, अस्थि बाधित, मानसिक विकलांग, अधिगम विकलांग, सरेबल पाल्सी, आटिज्म व बहु विकलांगता के शिकार लगभग 400 छात्र थे। जिला समन्वयक अवधेश चौधरी बताते हैं कि विद्यालय प्रबंधन व प्रधानाचार्यो को कई बार आगाह करने के बावजूद 80 प्रतिशत विद्यालयों ने विकलांग छात्रों की संख्या व श्रेणी नहीं भरा है। जिन्हें सरकार की ओर से ब्रेललिपि की पुस्तकें, ब्रेल किट, अल्प दृष्टि संबंधी किट, श्रवण यंत्र, ब्रेस,व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, कैलीपर आदि प्रदान किये जाते हैं। छात्रों को यह सुविधा कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों को मिलती है। डेटा कल्चर फार्मो में नहीं है विकलांग छात्रों की जानकारी