Wednesday, December 18, 2013

यूपी बोर्ड ने जारी की परीक्षा व प्रैक्टिकल की डेट
बुधवार, 18 दिसंबर 2013 लखनऊ Updated @ 9:16 PM IST


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च 2014 से शुरू होंगी। विगत वर्ष की अपेक्षा इस बार नौ दिन पहले परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।

प्रदेश के 10,500 केंद्रों पर 71,20,265 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल की परीक्षा 3 से 21 मार्च तथा इंटरमीडिएट की 3 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेंगी।

परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक बासुदेव यादव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में दी।

उन्होंने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं 10 जनवरी से 10 फरवरी तक होगी। इंटरमीडिएट का परीक्षाफल मई के आखिरी सप्ताह और इसके दो दिन बाद हाईस्कूल का घोषित किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। सुबह 7.30 से 10.45 बजे तक और 2 से 5.15 बजे तक।

परीक्षार्थियों को इस बार प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। हाईस्कूल की परीक्षा 14 और इंटर की 25 दिनों तक चलेगी।

वर्ष 2013 में हाईस्कूल की परीक्षा 12 मार्च से 3 अप्रैल तथा इंटर की 12 मार्च से 18 अप्रैल तक हुई थी।

हाईस्कूल में इस बार 39,93,199 तथा इंटर में 31,27,066 कुल 71,20,265 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। गत वर्ष की अपेक्षा इस बार 6,74,909 परीक्षार्थी अधिक परीक्षा में शामिल होंगे।

हाईस्कूल में 1,88,619 व इंटर में 4,86,290 अधिक परीक्षार्थी हैं। गत वर्ष हाईस्कूल में 38,04,580 व इंटर में 26,40,776 कुल 64,45,356 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे।

उन्होंने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा में इस बार हाईस्कूल की तर्ज पर आंतरिक और वाह्य मूल्यांकन की व्यवस्था लागू की गई है। 15 अंक आंतरिक और 15 अंक वाह्य मूल्यांकन का होगा।

उन्होंने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा दो चरणों में होगी। दूसरे चरण में छूटे हुए परीक्षार्थियों को शामिल होने का मौका मिलेगा।

बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए डिबार परीक्षा केंद्रों पर बाहरी केंद्र व्यवस्थापक होगा तथा दागी केंद्रों पर अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी।

सभी जिलों में जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में कमेटी होगी और प्रत्येक 8 से 10 केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट होगा।

245 स्कूलों की रद्द होगी मान्यता
माध्यमिक शिक्षा निदेशक बासुदेव यादव ने बताया कि वर्ष 2015 की बोर्ड परीक्षा में केवल ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले छात्रों को ही बैठने दिया जाएगा।

प्रदेश में 245 स्कूलों ने कक्षा 9 11 के एक भी छात्र का ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है। इन स्कूलों को नोटिस देकर शीघ्र ही मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही शुरू की जाएगी।

साभार अमरउजाला