Thursday, December 19, 2013


सात सूत्री मांगों को लेकर संस्कृत शिक्षकों का क्रमिक अनशन शुरू
लखनऊ (एसएनबी)। सात सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को उप्र संस्कृत शिक्षक/छात्र एवं सामाजिक सेवा शिक्षण समिति के बैनर तले संस्कृत शिक्षकों ने लक्ष्मण मेला मैदान में क्रमिक अनशन शुरू किया। अध्यक्ष कृष्णमोहन शुक्ल व महामंत्री परमानन्द पाण्डेय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने वर्ष 2007 में 246 संस्कृत विद्यालयों को अनुदानित करने का आदेश दिया था, लेकिन अभी तक इन विद्यालयों का कोई पुरसाहाल नहीं है। महासचिव परमानन्द पाण्डेय ने कहा कि धरना देने सम्बंधी सूचना प्रशासन को पहले दी गयी, लेकिन प्रशासन के लोग धरने पर बैठे लोगों को जबरन हटाने का काम कर रहे हैं। जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।