ट्रेनिंग में ‘खेल’ करने पर 18 एबीएसए पर कसा शिकंजा
प्रतापगढ़। कार्यालय संवाददाता First
Published:18-12-13 11:22 PM Last Updated:18-12-13
11:22 PM
सेवारत शिक्षकों की पांच दिवसीय
ट्रेनिंग में ‘खेल’ करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों (एबीएसए) पर शिकंजा कस गया है। इसको लेकर
‘हिन्दुस्तान’ में खबर प्रकाशित होने
के बाद बीएसए ने सभी 18 एबीएसए को नोटिस देकर 11 आरोपों पर स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए ने संतोषजनक जवाब नहीं पाए जाने पर
सम्बन्धित एबीएसए के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। प्राथमिक और उच्च
प्राथमिक विद्यालयों के 5316 सेवारत शिक्षकों को गणित,
विज्ञान और अंग्रेजी में पारंगत करने के लिए पांच दिवसीय स्पेशल
ट्रेनिंग प्रोग्राम 26 नवम्बर से शुरू हुआ था।
बीआरसी पर ग्रुप में सभी शिक्षकों
को चरणबद्ध तरीके से ट्रेनिंग देने का फरमान सुनाया गया था। ट्रेनिंग कराने की
जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई। इसके लिए शासन ने बेल्हा को तकरीबन
40 लाख की रकम दी थी लेकिन ट्रेनिंग को
केवल औपचारिकता में ही निपटा दिया गया। बीएसए और जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) के औचक
निरीक्षणों में ट्रेनिंग की हकीकत सामने आ गई। जिला समन्वयक ने प्राचार्य डायट और
बीएसए को पत्र लिखकर लापरवाही और गड़बड़ी का खुलासा किया था।
एबीएसए पर आरोप लगा था कि वह जान
बूझकर ट्रेनिंग में रुचि नहीं ले रहे हैं। इस खबर को ‘हिन्दुस्तान’ ने
7 दिसम्बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद
बीएसए जय सिंह ने सभी 18 खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस दी
है। बीएसए ने सभी एबीएसए से 11 आरोपों पर स्पष्टीकरण तलब
किया है। हफ्ते भर के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
दी गई है। लाखों के घोटाले की आशंकासेवारत शिक्षकों की ट्रेनिंग में जिले को 39
लाख 87 हजार रुपए की रकम दी गई थी।
औचक निरीक्षण में धनराशि के
इस्तेमाल को लेकर संदेह व्यक्त किया गया था। भोजन,
जलपान, प्रशिक्षण सामग्री, यात्रा भत्ता, प्रशिक्षकों के मानदेय में नियमानुसार
व्यय नहीं किए जाने का खुलासा हुआ था। गंभीर बात तो यह रही कि रिपोर्ट में मैनुअल
ऑन फाइनेंसियल प्रौक्योरमेंट के प्रावधानों का पालन नहीं करने के आरोप भी लगे थे।
किसको मिली कितनी रकम ब्लॉक शिक्षक संख्या दी गई रकमआसपुर देवसरा 390
292500पट्टी 257 192750मंगरौरा 286
214500बेलखरनाथ धाम 349 261750गौरा 291
218250शविगढ़ 262 196500सदर 421 315750नगर 78 58500मानधाता 389 291750लक्ष्मणपुर 299 224250बिहार 367 275250बाबागंज 266 199500कुंडा 370 277500कालाकांकर 228 171000रामपुर संग्रामगढ़ 213
159750लालगंज 246 184500सांगीपुर 239
179250सण्डवा चंडिका 365 273750योग 5316
39 लाख 87 हजार इनका कहना हैसभी एबीएसए से इस
मामले में जवाब मांगा गया है।
ट्रेनिंग
का फीडबैक ठीक नहीं मिला है। स्पष्टीकरण आने के बाद इस बारे में और जांच कराई
जाएगी। वित्तीय गड़बड़ी की भी जांच होगी। जय सिंह, बीएसए।
साभार हिंदुस्तान