माल के
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात थे प्रबोध, स्कूल से लौटते समय काकरा बाग के पास हादसा
बेकाबू
डीसीएम ने शिक्षक को रौंदा,
मौत
• अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ।
माल क्षेत्र में शनिवार शाम स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक की बाइक तेज रफ्तार डीसीएम
की चपेट में आ गई। बाइक समेत शिक्षक उसमें फंसकर घिसटने लगा। राहगीरों के शोर
मचाने पर चालक ने डीसीएम की रफ्तार और बढ़ा दी। झटका लगने से शिक्षक अलग हुआ, लेेकिन तब तक उसकी मौत
हो चुकी थी। गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस के
पहुंचने पर भी प्रदर्शनकारी नहीं माने और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े
रहे। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने काकोरी में चालक को डीसीएम समेत दबोच लिया।
उधर, मृतक
के पास मिले फोन की मदद से परिवार को सूचना दी गई।
निशातगंज
के बादशाह नगर निवासी प्रबोध चंद्र (45) पूर्व माध्यमिक
विद्यालय-बजवारा में शिक्षक थे। रोज की तरह ही शनिवार शाम भी प्रबोध स्कूल के बाद
बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में काकरा बाग के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में
टक्कर मार दी। प्रबोध बाइक समेत डीसीएम में फंसकर घिसटने लगे। राहगीरों के शोर
मचाने पर भी चालक ने डीसीएम नहीं रोकी। इस बीच झटका लगने से बाइक अलग हुई लेकिन तब
तक प्रबोध दम तोड़ चुके थे। हादसे के बाद चालक डीसीएम समेत फरार हो गया। गुस्साए
ग्रामीणों ने जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते मुख्य मार्ग पर
लंबा जाम लग गया। पुलिस के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने और चालक की गिरफ्तारी
की मांग पर अड़े रहे।
हरकत
में आई पुलिस ने अन्य थाने व चौकियों को सूचना भेजी। काकोरी क्षेत्र में डीसीएम
रोककर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी
पहुंच गए। किसी तरह लोगों को समझाकर प्रदर्शन खत्म कराया गया। पुलिस ने परिवार की
तहरीर पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर, मौत की खबर पहुंचते ही
प्रबोध के घर में कोहराम मच गया था। पत्नी व बच्चे रो-रोकर बेसुध हो गए थे। साथी
की मौत की खबर पाकर कई शिक्षक भी पहुंच गए थे।