Sunday, December 22, 2013


समायोजन की मांग पर अड़े शिक्षा मित्र

 
लखनऊ (ब्यूरो)। समायोजन की मांग को लेकर शिक्षा मित्रों ने आंदोलन की घोषणा कर दी है। इसमें विधान भवन के सामने अर्द्धनग्न प्रदर्शन से लेकर आमरण अनशन तक की चेतावनी दी गई है। शिक्षा मित्रों का कहना है कि सरकार के ढुलमुल रवैये से पहले चरण में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले के समायोजन का आदेश अभी तक जारी नहीं हो पाया है।

उत्तर प्रदेश शिक्षा मित्र शिक्षक कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने लखनऊ आओ हक पाओ का नारा देते हुए कहा है कि 27 दिसंबर को अनशन शुरू किया जाएगा। इसके बाद 28 दिसंबर को अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन और 29 दिसंबर से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। इसी तरह आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने बताया कि नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को विधान भवन के सामने गिरफ्तारी दी जाएगी, 2 जनवरी को प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों का रिजल्ट घोषित करने की मांग पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद का घेराव, 3 जनवरी को बेसिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशालय का घेराव करेंगे। शुद्धि बुद्धि हवन 4 जनवरी, टीईटी की शव यात्रा 5 जनवरी को निकालेंगे और 6 जनवरी को सचिव बेसिक शिक्षा के आवास का घेराव करेंगे।

दो संगठनों ने की आंदोलन की घोषणा