Thursday, December 19, 2013


नहीं खुला विद्यालय घर वापस लौटे बच्चे

खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई जांच
अमरउजाला  संवाददाता


दानगंज। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता के लिए की जा रही कवायदों पर कुछ प्रधानाध्यापकों की मनमानी भारी पड़ रही है। ऐसी ही स्थिति बुधवार को उधोरामपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में दिखी। बिना किसी अवकाश या खास वजह के विद्यालय बंद रहा जिससे ठंड में स्कूल गए बच्चों को घर लौटना पड़ा। इसकी शिकायत पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी है।

उधोरामपुर के बच्चे सुबह पढ़ने गए तो देखा कि स्कूल पर ताला लटका है। शिक्षक भी मौजूद नहीं थे। कुछ देर तक प्रतीक्षा के बाद भी स्कूल नहीं खुला तो बच्चे लौट गए। उर्मिला ने बताया कि स्कूल बंद होने के कारण बेटा अवनीश लौट आया। लोग रसोइया सीता के घर पहुंचे तो उसके परिवार के सदस्य कमलेश ने बताया कि हेडमास्टर के कहने पर स्कूल बंद किया गया है। मध्याह्न भोजन भी नहीं बना। जानकारी होने पर प्रधान पुष्पा सिंह के पति जयप्रकाश सिंह ने बीएसए आरसीएस यादव को स्कूल बंद होने की सूचना देते हुए कार्रवाई करने की मांग की। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सुनील गौड को जांच सौंपी है। बीईओ ने बताया कि जांच में विद्यालय बंद मिला। प्रधानाध्यापक से जवाब मांगा गया है। स्कूल बंद करने का आदेश नहीं था।