Thursday, December 19, 2013


शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करे सरकार

लखनऊ (ब्यूरो)। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बुधवार को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रो. अनिल सिंह की अध्यक्षता में बैठक की। इस दौरान प्रस्ताव पारित कर प्रदेश के विश्वविद्यालयों, अनुदानित तथा राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति की मांग की गई।

पदाधिकारियों ने कहा कि राजकीय महाविद्यालयों में अवकाश प्राप्त शिक्षकों की मानदेय पर नियुक्ति के लिए शासनादेश निर्गत किया जाए। स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम चलाने वाले विवि एवं अनुदानित महाविद्यालयों को अनुदान सूची पर लेकर उसमें अनुमोदित शिक्षकों को विनियमित किया जाए। इसके अलावा छठे वेतनमान की बकाया राशि का भुगतान करने की भी मांग की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि जो शिक्षक एवं कर्मचारी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों में एक अप्रैल 2005 से नियुक्त हैं, उन पर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किया जाए। शिक्षा क्षेत्र से ही कुलपति बनाए जाएं और सरकार विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सेवानिवृत्त की आयु 65 वर्ष करे। उन्होंने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।