Thursday, December 19, 2013


डिग्री शिक्षक भी विधान भवन के सामने डटे

लखनऊ (ब्यूरो)। अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में संचालित स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों को अनुदान पर लेते हुए कार्यरत डिग्री शिक्षकों के विनियमितीकरण की मांग को लेकर डिग्री शिक्षकों ने बुधवार को क्रमिक भूख हड़ताल जारी रखी। विधान भवन के सामने 93 वें दिन भी डिग्री शिक्षक ठंड के बावजूद डटे हैं।

अनुदानित महाविद्यालय विवि अनुमोदित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. केएस पाठक का कहना है कि कड़ाके की ठंड भी डिग्री शिक्षकों के हिम्मत को नहीं डिगा सकेगी। शिक्षक बिना विनियमितीकरण के यहां से हटने वाले नहीं हैं। जिलाध्यक्ष डा. एसके शुक्ला ने कहा, बिना मांग पूरी किए शिक्षक यहां से नहीं हटेंगे।