Wednesday, December 18, 2013


मदरसों में नहीं पहुंचीं किताबें
वाराणसी (एसएनबी)। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शहर के अनुदानित मदरसों में विभिन्न विषयों की किताब बांटे जाने के लिए नवम्बर के अंतिम सप्ताह में किताबे भेजी गयी थी। मगर जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने सत्यापन के बाद नाटी इमली बुनकर कालोनी स्थित एक मदरसे में किताबे रखवा दी। सूत्र बताते हैं कि एकाध मदरसों में ही कुछ किताबे बांटी गयी। तकरीबन 20 हज़ार किताबे मदरसे में ही बंद पड़ी है। इससे जहां बच्चे किताब के अभाव में आधुनिक तालीम से वंचित हैं वहीं दूसरी ओर विभाग की लापरवाही भी दिखाई दे रही है।