Friday, August 16, 2019

वाराणसीः प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका से एबीएसए ने की छेड़छाड़, गिरफ्तारी के लिए जबरदस्त हंगामा



वाराणसी में चिरईगांव ब्लाक के प्राथमिक ब्लाक की शिक्षिका से छेड़छाड़ के आरोपी एबीएसए के खिलाफ शुक्रवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जबरदस्त हंगामा किया। धरना-प्रदर्शन के कारण बीएसए कार्यालय का कामकाज प्रभावित रहा। पुलिस के रवैये पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर भी धरना दिया।
चिरईगांव ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने एबीएसए रविशंकर यादव पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए चोलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। विभाग ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया और बेसिक शिक्षा निदेशक ने बीएसए से रिपोर्ट मांगी। बीएसए की ओर से रिपोर्ट भेज दी गई। न तो पुलिस की ओर से और  न ही विभाग की ओर से कोई कार्रवाई होने पर शिक्षक शिक्षिकाओं का गुस्सा फूट पड़ा।
नाराज शिक्षिकाओं और शिक्षकों ने कहा कि एबीएसए के खिलाफ अभी तक दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई। विभाग उन्हें बचाने की कोशिश में लगा है। इतना गंभीर आरोप लगने के बाद भी एबीएसए को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया और न ही विभाग ने निलंबित किया। 
बीएसए कार्यालय पर करीब पांच बजे तक शिक्षक-शिक्षिकाएं धरने पर रहे। हंगामे की स्थिति को देखते हुए पीएसी और आरएएफ की महिला बटालियन को वहां लगाया गया। वहींबीएसए जय सिंह का कहना है कि उनके स्तर से कार्रवाई हो गई है। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति भी गठित है। एबीएसए राजपत्रित अधिकारी हैं। उनके खिलाफ निदेशालय स्तर से निर्णय होना है।
उन्होंने बताया रविशंकर यादव से चार्ज ले लिया गया है। एबीएसए (वरुणापार) रामटहल को चिरईगांव ब्लाक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके बाद शिक्षकों ने अपना धरना  समाप्त किया। यहां से वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने वहां भी अपनी शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना था इस मामले में पुलिस का रवैया ठीक नहीं है। निष्पक्ष जांच नहीं हो रही है। धरना-प्रदर्शन में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय,  शैलेंद्र विक्रम सिंह, विनोद सिंह, सकलदेव सिंह, संतोष सिंह आदि शामिल थे।
अनुपस्थित थे तो झंडा कैसे फहराया
धरना प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने आरोप लगाया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद चिरईंगांव एबीएसए को अनुपस्थित बताया जा रहा है। मगर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर बीआरसी पर झंडा फहरा दिया। यह कैसे हुआ?