Saturday, August 3, 2019

लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस पर परिषदीय स्कूलों में लगेगा रीडिंग मेला


परिषदीय स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस को रीडिंग मेला आयोजित किया जाएगा। विद्यार्थियों को इसके माध्यम से किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रत्येक प्राथमिक स्कूल व पूर्व माध्यमिक स्कूल में शिक्षक एक रीडिंग कार्नर बनाएंगे। यहां पर पत्र-पत्रिकाएं और प्रेरक कहानियों पर आधारित किताबें रखी जाएंगी। वहीं विद्यार्थी चित्र कार्ड के माध्यम से खुद कहानी लिखेंगे और उसे क्लास में पढ़कर सुनाएंगे। 15 अगस्त को विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। बेसिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि इसका मकसद विद्यार्थियों की पढ़ने की क्षमता का विकास करना है। एक मिनट में कहानी पढ़ो प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थी को कोई एक कहानी पांच व दस मिनट में पढ़ेगा और इसके बाद वह वही कहानी एक मिनट में संक्षेप में सुनाएगा।