Saturday, July 27, 2019

गोरखपुर : जूनियर विद्यालयों के 80 शिक्षकों को छोड़ना होगा ब्लॉक


जिले में सरप्लस शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को सभी तहसील मुख्यालयों पर ब्लॉक स्तरीय समायोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालयों में सभी शिक्षक ब्लॉक के भीतर समायोजित हो गए, जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय में 102 शिक्षकों को ब्लॉक के भीतर समायोजित किया गया।
इनमें शहर के निकट के ब्लॉक चरगांवा में नौ, खोराबार में 17 व भटहट में सात शिक्षकों का समायोजन किया गया। अब यह तय हो गया है कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 80 शिक्षकों को ब्लॉक से बाहर जाना होगा।
शुक्रवार सुबह से ही तहसील मुख्यालयों के ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर अलग-अलग ब्लॉकों की काउंसिलिंग शुरू हुई। एसडीएम की अगुवाई में हर ब्लॉक की काउंसिलिंग कराई गई। नगर संसाधन केंद्र गोरखपुर में नगर, पिपरौली व खोराबार की काउंसिलिंग हुई। शिक्षकों के समायोजन के बाद हर ब्लॉक से सरप्लस शिक्षकों की सूची भेज दी गई और जिला स्तर पर उनकी वरिष्ठता का निर्धारण भी कर दिया गया है।
  • ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों के समायोजन के लिए पूरी हुई काउंसिलिंग
  • उच्च प्राथमिक विद्यालय के 102 व प्राथमिक के सभी शिक्षक ब्लॉक में ही हुए समायोजित

80 शिक्षक सरप्लस, करीब 700 हैं रिक्त पद

जूनियर विद्यालयों में 80 शिक्षक सरप्लस हुए हैं और उनकी वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है। इस सूची पर 27 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। इन 80 पदों के सापेक्ष जिले में करीब 700 पद रिक्त हैं। जंगल कौड़िया में नौ, सहजनवां में 90, ब्रrापुर में 38, पिपरौली में चार, सरदारनगर में 17, पिपराइच में 19 व खजनी में 15 शिक्षक समायोजित हो सकेंगे।

ब्लॉक स्तर पर समायोजन शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो गया है। जिले स्तर की वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है, जिसपर शनिवार दोपहर तक आपत्तियां की जा सकेंगी- भूपेंद्र नारायण सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी