Tuesday, July 30, 2019

वाराणसी : समायोजन के लिए संशोधित 579 सरप्लस शिक्षकों की सूची सोमवार को जारी, वरीयता सूची में जवानों की पत्नी भी


  •  संशोधित 579 सरप्लस शिक्षकों की सूची जारी, अध्यापकों ने की आपत्ति
  •  बीएसए ने किया खारिज, डायट में समायोजन आज से, तैयारी पूरी
  • पहले दिन प्राथमिक विद्यालयों के 440 शिक्षकों से मांगे जाएंगे विकल्प

बेसिक शिक्षा विभाग ने समायोजन के लिए संशोधित 579 सरप्लस शिक्षकों की सूची सोमवार को जारी कर दी है। दूसरी ओर सूची जारी होते ही शिक्षकों में खलबली मच गई है। आरोप है कि आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) व सीआइएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की प}ियों को वरीयता सूची में शामिल कर लिया गया है जबकि समायोजन में दिव्यांग व सिर्फ सेना में जवानों के पति व पत्नी को वरीयता मिलनी चाहिए। इस संबंध में शिक्षकों ने आपत्ति भी जताई है।
वहीं बीएसए जय सिंह ने शिक्षकों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अर्ध सैनिक बल के जवानों की प}ियों को ही वरीयता सूची में शामिल किया गया है। संशोधित सूची के आधार पर शिक्षकों का समायोजन 30 जुलाई से करने का निर्णय लिया गया है। पहले दिन समायोजन के लिए प्राथमिक विद्यालयों के 440 शिक्षकों को सारनाथ स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) दोपहर 12 बजे बुलाया गया है। वहीं 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे से उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सरप्लस 139 शिक्षकों को बुलाया गया है। कहा कि इस दौरान विद्यालयों में रिक्त पदों के सापेक्ष शिक्षकों से विकल्प मांगे जाएंगे। विकल्प के अनुसार ही संबंधित विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।
हर विद्यालय में होंगी एक महिला शिक्षक : हर विद्यालय में कम से कम एक महिला शिक्षक की तैनाती करने की योजना है। समायोजन में इसका भी ध्यान रखा जाएगा। इससे पहले 576 सरप्लस शिक्षकों की सूची जारी की गई थी। 16 17 जुलाई को समायोजन होना था। शिक्षकों के विरोध के चलते बीएसए ने समायोजन स्थगित कर दिया था।