माध्यमिक
शिक्षा विभाग के हाई स्कूल और इंटर कॉलेजों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों, उप प्रधानाध्यापकों, प्रधानाचार्यों
और उप प्रधानाचार्यों के ऑनलाइन तबादला आदेश 25 जून को
जारी किए जाएंगे। ऑनलाइन तबादलों के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन 14 से 18 जून तक
किए जाएंगे।
माध्यमिक
शिक्षा विभाग के निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि तबादला नीति के तहत
प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और उप प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों का विवरण
जिलावार और विद्यालयवार विवरण वेबसाइट पर दिया जाएगा।
आवेदक अधिकतम पांच विकल्प चुन सकेंगे। आवेदन त्रुटिपूर्ण या अधूरा होने पर उसे निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फतेहपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सोनभद्र, चंदौली, सिद्धार्थनगर और चित्रकूट में जिले के अंदर ही तबादले किए जाएंगे।
लखनऊ और गौतमबुद्धनगर में कार्यरत प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और उप प्रधानाध्यापक दूसरे जिलों में तबादले के लिए आवेदन कर सकेंगे लेकिन दूसरे जिलों से यहां आने के लिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा।
आवेदक अधिकतम पांच विकल्प चुन सकेंगे। आवेदन त्रुटिपूर्ण या अधूरा होने पर उसे निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फतेहपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सोनभद्र, चंदौली, सिद्धार्थनगर और चित्रकूट में जिले के अंदर ही तबादले किए जाएंगे।
लखनऊ और गौतमबुद्धनगर में कार्यरत प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और उप प्रधानाध्यापक दूसरे जिलों में तबादले के लिए आवेदन कर सकेंगे लेकिन दूसरे जिलों से यहां आने के लिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा।
यह रहेगा कार्यक्रम
- 11 से 13 जून तक वेबसाइट पर विद्यालयों का स्तर, प्रत्येक संवर्ग में रिक्त पदों की स्थिति, पदनामों का विवरण सहित अन्य जानकारियां अपलोड की जाएंगी।
- 14 से 18 जून तक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन किया जा सकेगा।
- 14 से 19 जून तक आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करना होगा।
- जिला विद्यालय निरीक्षक 15 से 20 जून तक आवेदन पत्रों का परीक्षण कर अपने डिजिटल हस्ताक्षर से लॉक कर ऑनलाइन पोर्टल पर आगे बढ़ाएंगे।
- अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) 21 से 23 जून तक स्वीकार और अस्वीकार किए गए आवेदन पत्रों की जांच कर ऑनलाइन आगे बढ़ाएंगे।
- एनआईसी में 24 से 25 जून के बीच आवेदन पत्रों की प्रोसेसिंग की जाएगी। मानक और गुणांक के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी।
- अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) 25 जून को ऑनलाइन तबादला सूची जारी करेंगे।
- 11 से 13 जून तक वेबसाइट पर विद्यालयों का स्तर, प्रत्येक संवर्ग में रिक्त पदों की स्थिति, पदनामों का विवरण सहित अन्य जानकारियां अपलोड की जाएंगी।
- 14 से 18 जून तक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन किया जा सकेगा।
- 14 से 19 जून तक आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करना होगा।
- जिला विद्यालय निरीक्षक 15 से 20 जून तक आवेदन पत्रों का परीक्षण कर अपने डिजिटल हस्ताक्षर से लॉक कर ऑनलाइन पोर्टल पर आगे बढ़ाएंगे।
- अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) 21 से 23 जून तक स्वीकार और अस्वीकार किए गए आवेदन पत्रों की जांच कर ऑनलाइन आगे बढ़ाएंगे।
- एनआईसी में 24 से 25 जून के बीच आवेदन पत्रों की प्रोसेसिंग की जाएगी। मानक और गुणांक के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी।
- अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) 25 जून को ऑनलाइन तबादला सूची जारी करेंगे।