मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल बच्चों के लिए खादी की यूनिफार्म
की संभावनाएं तलाशने को कहा था। अब इस पर पहल शुरू की गई है। अपर मुख्य सचिव
रेणुका कुमार ने इस संदर्भ में डीएम और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज
दिए हैं।
- लखनऊ सहित चार जिलों में लागू किया गया पायलट प्रॉजेक्ट
- 15 जुलाई तक स्कूलों में बांट दी जाएंगी खादी की यूनिफॉर्म
- यूनिफॉर्म की संख्या और मिड डे मील वाले बच्चों की संख्या का होगा मिलान
- पहली बार 1 लाख से अधिक का यूनिफॉर्म है तो टेंडर किया जाए
- कमिश्नर से लेकर बीडीओ तक करेंगे निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के
प्राइमरी स्कूलों के बच्चे खादी की बनी यूनिफॉर्म पहनेंगे। पायलट प्रॉजेक्ट के तहत
इसे लखनऊ सहित चार जिलों में लागू किया गया है। योजना सफल रही तो इसका विस्तार
पूरे प्रदेश में किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण के
निर्देश जारी कर दिए हैं। 15 जुलाई तक सभी बच्चों को दो सेट यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने को कहा गया है।
प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को सरकार हर सत्र में दो सेट यूनिफॉर्म
नि:शुल्क उपलब्ध कराती है। इसके लिए वितरक को प्रति सेट 300 रुपये का भुगतान किया जाएगा