Thursday, May 31, 2018

9 जनपद के बीएसए अपने पदों से गये हटाए, 18 जनपदों में नए बीएसए हुए तैनात, 33 शिक्षाधिकारियों का हुआ स्थानान्तरण, देखें ट्रांसफर आदेश सूची BSA Transfer list 2018

इटावा के बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री जय प्रताप सिंह अब वाराणसी के बेसिक शिक्षा अधिकारी होंगे। राज्य सरकार ने बुधवार रात बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों (समूह ख) की तबादला सूची जारी कर 33 अधिकारियों के तबादले किए हैं। 18 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बदला गया है।
करीब एक सप्ताह के इंतजार के बाद जारी हुई तबादला सूची में अमरकांत सिंह को लखनऊ और जयप्रताप सिंह को वाराणसी में बीएसए तैनात किया गया है। तबादला सूची में कानपुर देहात के बीएसए जयसिंह, कन्नौज के बीएसए अखंड प्रताप सिंह, संतकबीर नगर की बीएसए माया सिंहमुजफ्फरनगर के बीएसए चंद्रकेश यादव, सिद्धार्थनगर के बीएसए मनीराम सिंह और राबरेली के बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल को हटाकर बेसिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध किया गया है।

सात अधिकारियों को जिरला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता तैनात किया गया है। मथुरा के बीएसए संजीव कुमार सिंह को हटाकर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान परिषद में सहायक उप निदेशक तैनात किया गया है।

मेरठ स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता महेन्द्र प्रताप सिंह को मंडलीय मनोवैज्ञानिक केन्द्र मेरठ में मंडलीय मनोवैज्ञानिक नियुक्त किया गया है।
देखें, तबादलों की पूरी लिस्ट -